Shivani Gupta
2 Jan 2026
Shivani Gupta
1 Jan 2026
रायपुर। सुकमा जिले के तुमालपाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 16 नवंबर को जिले के थाना भेज्जी एवं चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र क्षेत्र के तुमालपाड़ जंगल एवं पहाड़ी इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च अभियान के दौरान 16 नवंबर को सुबह DRG जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई। इनमें तीन नक्सली मारे गए। अनेक निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाला नक्सली मिलिशिया कमांडर माड़वी देवा भी तुमालपाड़ मुठभेड़ में मारा गया है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार तुमालपाड़ मुठभेड़ स्थल से अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 03 नक्सली कैडरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें एक है माड़वी देवा। यह जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट एवं कोंटा एरिया कमेटी सदस्य था। इस पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। दूसरी पोड़ियम गंगी, कोंटा एरिया कमेटी CNM कमांडर पर भी 5 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा किस्टाराम एरिया की कमेटी सदस्य सोड़ी गंगी भी मारी गई। सोड़ी पर भी पांच लाख रुपए का इनाम था।
डीआरजी जवानों को मुठभेड़ स्थल से .303 Rifle, BGL launchers एवं अन्य हथियार, गोला-बारूद सामग्री भी बरामद की गई है। आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पट्टलिंगम ने स्पष्ट कहा कि माओवाद अब बस्तर में अपने अंतिम चरण में है और माओवादी कैडरों के लिए हिंसा का मार्ग छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन की पकड़ टूट चुकी है और अब उनकी दहशत व भ्रम की षडयंत्र बस्तर में नहीं चलेगी। आईजी ने बताया कि पुलिस, सुरक्षा बलों और विभिन्न हितधारकों की संयुक्त कार्रवाई से बस्तर में बचे हुए नक्सली ठिकानों का तेज़ी से सफाया किया जा रहा है। बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA Cadres सहित कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो माओवाद की निर्णायक पराजय का प्रमाण है। आस-पास के इलाके में DRG, Bastar Fighters CRPF एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक सर्चिंग की जा रही है।