Hemant Nagle
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मुहर्रम से पहले माहौल गर्मा गया है। ताजिया जुलूस और विसर्जन को लेकर बजरंग दल ने ऐतराज जताते हुए प्रशासन के सामने नाराजगी जताई है। संगठन के कार्यकर्ता शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मुस्लिम समुदाय को ताजिया विसर्जन के लिए तालाबों के उपयोग की इजाजत न दी जाए।

ज्ञापन में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन नवरात्रि और गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी करता है, जबकि मुहर्रम के मौके पर ताजिया विसर्जन के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए जाते। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज को धार्मिक परंपराएं निभाने में अड़चनें आती हैं, तो मुस्लिम समाज को इस मामले में विशेष छूट क्यों दी जा रही है।
संगठनों की मांग है कि प्रशासन सभी धर्मों के लिए समान नियम लागू करे। उन्होंने कहा कि तालाबों और जल स्रोतों की रक्षा के लिए यदि विसर्जन पर प्रतिबंध लगाना है तो यह सब पर समान रूप से लागू हो। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि अगर प्रशासन कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं करता, तो हिंदू संगठन खुद शहर के तालाबों पर निगरानी रखेंगे और नियमों का पालन कराएंगे।