Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
छतरपुर में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक की पहचान प्रसनजीत शर्मा (24) के रूप में हुई है, जो असम का रहने वाला था और छतरपुर में एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता था। वह महोबा रोड डिपो कॉलोनी में 15 सालों से किराए के मकान में रह रहा था। घटना रविवार देर रात की है, जब उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
युवक के जीजा रामजी वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रसनजीत की हत्या की गई है और उसके सीने पर चोट के निशान थे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।
थाना प्रभारी अरविंद बाजी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन परिजनों की मांग पर जांच की जा रही है।
प्रसंजीत चार बहनों का इकलौता भाई था और रक्षाबंधन के दो दिन बाद ही छतरपुर आया था। उसकी मां दो दिन पहले ही इलाज के लिए नागपुर गई थी। प्रसनजीत का सोमवार को स्कूल में जॉइनिंग होना थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। अब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर में हेलमेट को लेकर दो युवतियों में मारपीट, एक-दूसरे के बाल खींचे...वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू