लगातार 5 मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को मिली दूसरी जीत
आईपीएल-2025 का 30वां मुकाबला : सीएसके ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया
Publish Date: 15 Apr 2025, 1:25 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
लखनऊ। अपने पुराने ‘फिनिशर’ वाले रूप की झलक दिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स पर 5 विकेट से जीत दिलाई। जीत के लिए 167 रन के लक्ष्य के जवाब में धोनी ने 11 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 और दुबे ने 37 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 43 रन बनाए। चेन्नई ने तीन गेंद और पांच विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले फॉर्म में लौटे कप्तान ऋषभ पंत के इस सत्र के पहले अर्धशतक के दम पर लखनऊ ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए। चेन्नई को शेख रशीद (19 गेंद में 27) और रचिन रविंद्र (22 गेंद में 37) ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन जोड़े। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (7 मैच में 2 मुकाबले जीतकर) अंक तालिका में अंतिम स्थान पर बनी हुई।