
चंडीगढ़। सेक्टर-20 स्थित गुरुद्वारा चौक पर बीच सड़क पर डांस कर सोशल मीडिया पर रील बनाने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में शामिल महिला के पुलिसकर्मी पति अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि डांस वीडियो उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया गया था। इसके अलावा, इस मामले में शामिल पुलिसकर्मी की पत्नी और उसकी भाभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक बाधित
यह मामला 20 मार्च का है। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर एक महिला ने सड़क पर डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसके साथ की महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने हरियाणवी गाने पर नाच रही थी। वहां से गुजर रहे अन्य लोग भी इस घटना को अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, यह हरकत सड़क पर ट्रैफिक संचालन में बाधा बनी और संभावित सड़क हादसे का कारण बन सकती थी। इसी आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिसकर्मी पति के अकाउंट से अपलोड हुआ वीडियो
जांच में यह सामने आया कि डांस वीडियो को पुलिसकर्मी अजय कुंडू के सोशल मीडिया अकाउंट से ही अपलोड किया गया था। जब इसकी पुष्टि हुई, तो पुलिस विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार, अजय कुंडू ने अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती थी।
पूछताछ के बाद मिली जमानत
इस मामले में महिला ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। दोनों से थाना-34 में पूछताछ की गई, जहां उन्होंने बताया कि वे मंदिर से लौटते समय इस वीडियो को बना रही थीं। उनका दावा था कि उन्होंने वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया, जब ट्रैफिक रुका हुआ था और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मंदिर से लौटते समय बनाई गई थी रील
पूछताछ के दौरान ज्योति ने बताया कि वह अपनी भाभी पूजा के साथ सेक्टर-32 स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। वापसी के दौरान उसने सड़क पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। ज्योति का दावा था कि उसने यह वीडियो तब बनाया जब जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रुके हुए थे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।