नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पहले पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन किया गया और अब सरकार ने पाकिस्तान में तैयार किए गए सभी प्रकार के डिजिटल कंटेंट को भी भारत में बैन करने का फैसला लिया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 8 मई को एक कड़ा निर्देश जारी किया, जिसमें सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल बिचौलियों से कहा गया है कि वे पाकिस्तान में निर्मित किसी भी प्रकार का कंटेंट भारत में उपलब्ध न कराएं।
एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि पाकिस्तान में बनी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य डिजिटल सामग्री को तत्काल प्रभाव से भारत में दिखाना बंद किया जाए।
इस प्रतिबंध का असर ओटीटी सेवाएं जैसे Netflix, Amazon Prime, Zee5, SonyLIV आदि पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसके साथ ही, वीडियो प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, DailyMotion, ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं जैसे Spotify, Gaana, JioSaavn और पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा।

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र
सरकार की एडवाइजरी में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी विशेष उल्लेख किया गया है। इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 भारतीय मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। जांच एजेंसियों के अनुसार इस हमले की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी और इसके तार पाक समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े पाए गए हैं।
7 मई को भारत ने लिया सैन्य बदला
इस आतंकी हमले का जवाब भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल हमला कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए। भारत की इस सर्जिकल कार्रवाई ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कटघरे में ला खड़ा किया है।
ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर मेघालय में नाइट कर्फ्यू लागू, सुरक्षा हालात और अवैध घुसपैठ के मद्देनजर लिया गया फैसला