ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने जारी किया NOTAM, तनाव के बीच कल पाक सीमा पर भारत करेगा हवाई युद्धाभ्यास

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान में पाकिस्तान सीमा के समीप हवाई युद्धाभ्यास की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने आधिकारिक तौर पर NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। यह अभ्यास 7 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगा।

क्या है NOTAM

NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन एक आधिकारिक सूचना होती है, जो पायलटों को किसी विशेष क्षेत्र में हवाई यातायात पर लगाए गए प्रतिबंध या चेतावनी के बारे में बताती है। यह नोटिस दर्शाता है कि तय समय के दौरान संबंधित क्षेत्र में आम हवाई गतिविधियां सीमित रहेंगी और केवल सैन्य अभ्यास की अनुमति होगी। इसका उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और अभ्यास को निर्बाध रूप से संपन्न कराना है।

राजस्थान में होगा युद्धाभ्यास, सीमित रहेगा हवाई क्षेत्र

यह अभ्यास राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट आयोजित किया जाएगा, जहां भारतीय वायुसेना अपनी हवाई शक्ति का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान लड़ाकू विमान (फाइटर जेट्स) और निगरानी विमान (सर्विलांस एयरक्राफ्ट) उड़ान भरेंगे। वायुसेना द्वारा युद्ध जैसी स्थिति में अपनी तैयारियों की जांच की जाएगी।

हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास को प्रत्यक्ष रूप से किसी हालिया सीमा घटना से नहीं जोड़ा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह अभ्यास मौजूदा क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत की सतर्कता और सैन्य क्षमता का स्पष्ट संकेत है।

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को घेरा, बोले- तीन दिन पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट, पीएम ने रद्द किया था दौरा

संबंधित खबरें...

Back to top button