ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : कैनरा बैंक के ATM कटिंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख की सामग्री बरामद

भोपाल। अयोध्यानगर थाना पुलिस ने कैनरा बैंक के एटीएम कटिंग की घटना का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बड़े पैसे कमाने के लिए एटीएम कटिंग की योजना बनाई थी। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल ऑटो, मोबाइल और एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त साधन (कटर, गैंती, टामी, रॉड, सब्बल इत्यादि) सहित करीब 3 लाख रुपए की सामग्री बरामद की है।

कैनरा बैंक मैनेजर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

दरअसल, 21 सितंबर 2024 की रात लगभग 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने नरेला जोड़ के पास स्थित कैनरा बैंक के एटीएम में घुसकर मशीन के सायरन और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने और एटीएम मशीन तोड़ नकदी चुराने का प्रयास किया। कैनरा बैंक मैनेजर रितिका कुमारी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अयोध्यानगर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की।

देखें वीडियो

CCTV फुटेज से पकड़ाए आरोपी

पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रद्धा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। CCTV फुटेज से पता चला कि आरोपी एक काले रंग के ऑटो क्रमांक MP 04 RB 0508 में आए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर शहर के विभिन्न स्थानों में छुपे 5 आरोपी एवं 1 विधि विरोधी बालक सहित सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने बड़ी रकम चुराने के लिए एटीएम कटिंग की योजना बनाई थी। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल, कटर, गैंती, टामी, सब्बल और एटीएम के सायरन और कैमरे जैसे उपकरण बरामद किए गए। कुल मिलाकर लगभग 3 लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. नंदलाल सिंह उर्फ गोलू (22) – बांदा, उत्तर प्रदेश।
  2. अंकित आर्या उर्फ गप्पे (18) – ग्वालियर।
  3. रवि अहिरवार (21) – रायसेन।
  4. रोहित पंथी (25) – झांसी, उत्तर प्रदेश।
  5. अमन पंथी (22) – झांसी, उत्तर प्रदेश।
  6. विधि विरोधी बालक – जो एटीएम के अंदर घुसकर मशीन तोड़ रहा था।

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड में निवेश की अमृत वर्षा : सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 19000 करोड़ के प्रस्ताव, जानें कौनसा ग्रुप लगाएगा स्टील प्लांट

संबंधित खबरें...

Back to top button