ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा का बजट सत्र कल तक के लिए स्थगित, राज्यपाल ने पेश किया कार्ययोजना का खाका

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरूआत हो गई है। इस मौके पर विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने आगामी एक वर्ष के लिए राज्य सरकार की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रखा। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रदेश की आगामी कार्ययोजना

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया और आगामी एक वर्ष के लिए सरकार की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने राज्य की समग्र विकास योजनाओं, सामाजिक कल्याण, और आर्थिक सुधारों पर भी प्रकाश डाला।

विपक्ष ने उठाए सवाल

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने कई मुद्दों पर सवाल उठाए। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने राज्यपाल के अभिभाषण से असहमत होते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद मध्य प्रदेश में कोई ठोस काम नहीं हुआ है। वहीं, राज्य मंत्री लखन पटेल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल सवाल उठाना रह गया है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों को नकारते हुए कहा कि इसका कोई ठोस आधार नहीं है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 11 और 13 मार्च को होगी, जहाँ इन मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री और विपक्षी नेताओं की बधाई

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत ने तीसरी बार यह खिताब जीतकर इतिहास रचा है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी टीम इंडिया की जीत पर टीमवर्क की सराहना की। विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।

दिवंगतों को श्रद्धांजलि                           

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधानसभा सदस्य जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेयी, मारोतराव खवसे, रायसिंह राठौर, और जयराम सिंह मार्को के नामों का उल्लेख किया और सदन में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इन दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी के सपनों को साकार किया और निजीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।

ये भी पढ़ें- भोपाल : शुरू हुआ मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस का विधानसभा घेराव की कोशिश, पुलिस मुस्तैद

संबंधित खबरें...

Back to top button