ताजा खबरराष्ट्रीय

राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी, AAP ने संसदीय दल का चेयरपर्सन बनाया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है। AAP ने संसदीय दल का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के बाद संजय सिंह पर पार्टी की जिम्मेदारी भी है।

आज की अन्य खबरें…

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सड़क किनारे विस्फोट, 3 लोगों की मौत

फाइल फोटो

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को सड़क किनारे विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। बचाव सेवा ‘1122′ के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट मरदान जिले की तख्त बाई तहसील में जलाला पुल के पास हुआ। बचाव अधिकारियों ने शवों और घायलों को मरदान मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचाया। पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और धमाका किसी विस्फोटक से हुआ और सिलेंडर के फटने से, यह पता करने के लिए उसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि बुधवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में रिमोट कंट्रोल के जरिए कार बम विस्फोट कर एक पूर्व सीनेटर और तीन अन्य की हत्या कर दी गई। जब विस्फोट हुआ, तब हिदायतुल्ला अपने भतीजे नजीबुल्ला खान के लिए उपचुनाव प्रचार के सिलसिले में अफगानिस्तान की सीमा से लगे मामोंड बाजौर कबायली जिले के दामदोला इलाके में थे। पीके 22 प्रांतीय असेंबली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव 12 जुलाई को होने हैं।

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग, अफरा-तफरी मची

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा शहर स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार को आग लग गई। घटना के बाद तत्काल मॉल को खाली कराया गया। आग फैलने से पहले लोग तेजी से बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घने धुएं के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 32 -ए में स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल में लगे शीशों को तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने धुआं बाहर निकाला है। घटना के समय कुछ लोग मॉल के अंदर फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1809130638185824605

संबंधित खबरें...

Back to top button