ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के प्रयागराज में हादसा : कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, 5 घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नेशनल हाईवे पर बुधवार को कांवड़ियों से भरा एक वाहन पलट गया। इस हादसे में पांच कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि दुर्घटना गंगानगर में हंडिया थाना अंतर्गत चकमदा के पास हुई। वाहन भदोही से प्रयागराज आ रहा था, तभी अचानक हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में 15 लोग सवार थे और ये प्रयागराज में गंगाजल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक वाहन में पीछे एक जेनरेटर भी लगा था, जो वाहन के साथ पलट गया और इसकी चपेट में आने से लोगों को चोट लगी। अमरेश सिंह (20) नाम के युवक को ज्यादा चोट आई है, फिलहाल उसका इलाज जारी है।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

चांपाछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव में घर में सो रहे पति- पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। मालखरौदा इलाके के मुक्ता गांव में घटना मंगलवार देर रात को हुई। गांव के रहने वाले मगन गबेल और उसकी पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर में मिला है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी राजेश पटेल के अनुसार, मगन गबेल और उसकी पत्नी बुधवार बाई गबेल घर में सो रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। डॉग स्क्वायड के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेल मंडल में रंगापानी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने बताया कि मालगाड़ी का खाली पेट्रोलियम डिब्बा रंगापानी की ओर जा रहा था। सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर यह घटना हुई। क्षेत्र में रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को तुरंत हटाकर पटरी खाली कर दी, ताकि अन्य रेलगाड़ियों के संचालन में व्यवधान न हो। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर 17 जून को सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और 15 लोगों की मौत हो गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button