मसाज कराने गए युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट, स्पा सेंटर की लड़कियों पर लगाया था बड़ा आरोप
मसाज करवाते वक्त जेब से 15500 रुपए और चांदी की चेन चोरी होने का आरोप
Publish Date: 14 Sep 2021, 8:02 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
उज्जैन। देवास रोड पर एक स्पा सेंटर के बाहर युवक की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी गई। ये युवक मसाज कराने पहुंचा था। यहां उसकी जेब से 15 हजार रुपए गायब हो गए। उसने मसाज करने वाली लड़कियों पर चोरी का आरोप लगाया तो मैनेजर भड़क गया और साथी कर्मचारियों के साथ युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान युवक ने चांदी चेन भी छीनने का भी आरोप लगाया। मामला रिवाइस केयर स्पा सेंटर का है।
चिमनगंज मंडी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार जाधव (25 साल) रविवार दोपहर डिवाइन वैली स्थित स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था। यहां उसने एंट्री के लिए 600 रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया। इसके बाद मसाज करवाने के लिए अंदर रूम में गया। राजकुमार का आरोप है कि मसाज के वक्त सेंटर में काम करने वाली लड़कियों ने उसकी पॉकेट से 15500 रुपए चोरी कर लिए।
लड़कियों ने अभद्रता की और कर्मचारियों ने पीटा
पीड़ित ने सेंटर में मौजूद कर्मचारी लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने अभद्रता की। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मारपीट कर दी और चांदी की चेन छीन ली। युवक ने पुलिस को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला तो उसे तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें स्पा सेंटर के बाहर कुछ बदमाश राजकुमार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मामले में थाना माधवनगर थाना के सब इंस्पेक्टर महेंद्र का कहना है कि मारपीट के वीडियो के आधार पर आरोपी रोहित समेत चार अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया।