
साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज हो चुका है। यह 2010 में आई फिल्म हाउसफुल की फ्रेंचाइजी है। ऐसे में फिल्म के 15 साल पूरे होने पर यह फैंस के लिए एक रिटर्न गिफ्ट साबित हो सकता है। टीजर में यह देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, रितेश देशमुख और कई अन्य बड़े सेलेब्स नजर आने वाले है। हालांकि 1 मिनट के ही इस टीजर ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड है। बता दे कि फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।
टीजर शेयर कर लिखा एक खास नोट
टीजर शेयर करते हुए साजिद नाडियाडवाला ने लिखा- ‘15 साल पहले आज ही के दिन… ये पागलपन शुरू हुआ था! भारत की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी एक बार फिर लौट रही है, और इस बार सिर्फ हंगामा और कॉमेडी नहीं, बल्कि ‘खतरनाक कॉमेडी’ लेकर आई है! पेश है #Housefull 5 का टीजर। #Housefull 5 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’
फैंस में दिखा एक्ससिटेमेंट
टीजर रिलीज के बाद फैंस काफी एक्ससिटेड नजर आए। एक फैन ने लिखा ‘1000 करोड़ लोडिंग’, वहीं दुसरे यूजर ने लिखा ‘किलर का मास्क स्क्विड गेम के फ्रंट मन जैसा दिखाई दे रहा है, इंटरेस्टिंग।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आखिरकार, एक अच्छी फिल्म आने वाली है।’
इसके साथ कई यूजर्स ने लिखा- ‘अक्षय कुमार, किंग इज बैक।’ इसके साथ लोग यह भी कहते नजर आए कि यह फिल्म अदम सैंडलर मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है।
6 जून को रिलीज होगी हाउसफुल 5
हाउसफुल 5 का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख साथ नजर आएंगे। ये ट्रायो इससे पहले हाउसफुल 3 में एक साथ नजर आ चुकी है। जहां अक्षय और रितेश शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं, वहीं अभिषेक ने तीसरे पार्ट में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था।
साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 6 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।