
इंदौर। शहर के एक निजी होटल में ऑस्ट्रेलिया के नागरिक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। यह ऑस्ट्रेलियन सिटीजन दो महीने पहले इंडिया आया था और सोलर पैनल प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहा था। लसूड़िया थाना पुलिस ने इस मामले में दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई एंबेसी को जानकारी भेज दी है, वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
दरवाजा अंदर से था बंद, खोला तो निकली लाश
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 के होटल ग्रैंड शौर्य का है। यहां ऑस्ट्रेलिया का बेली एंड्रयू ग्रेविन नामक नागरिक दो महीने पहले सोलर पावर प्रोजेक्ट पर रिसर्च करने के लिए इंदौर आया था, नागपुर सहित अन्य शहरों का दौरा भी करना था। मंगलवार सुबह वह होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। होटल के स्टाफ के मुताबिक, ये विदेशी नागरिक सुबह से दरवाजा नहीं खोल रहा था। स्टाफ ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और जब गेट नहीं खोला गया तो स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद लसुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर देखा तो बेली एंड्रयू गेविन मृत अवस्था में बिस्तर पर ही पड़ा था।
#इंदौर : ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले #बेली_गेविन_एंड्रयू की होटल में संदिग्ध हालात में हुई मौत, #लसूड़िया_थाना क्षेत्र का मामला, कुछ दिन पहले इंदौर आया था। #ग्रैंड_सूर्या_नामक_होटल के कमरे में ठहरा हुआ था।#Indore #BaileyGavinAndrew #Death @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews… pic.twitter.com/GkrFO8o8tC
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2024
बीपी का मरीज था, दो दिन पहले कराई थी ECG
मामला किसी विदेशी नागरिक की मौत से जुड़ा था, लिहाजा पुलिस ने हर एक पहलू पर छानबीन शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स कीटीम भी पहुंची। इस दौरान कमरे की तलाशी भी ली गई। शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवा दिया है। एसीपी कृष्णा लालचंदानी के मुताबिक, एंड्रयू बेली दो महीने पहले भारत आया था और तोशिबा कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करता था। फिलहाल, उसके कमरे की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चला कि उसे बीपी की बीमारी थी और दो दिन पहले ही उसने इंदौर में ही ईसीजी भी कराई थी। पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला कार्डियक अरेस्ट का है, लेकिन सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
इनपुट – हेमंत नागले
ये भी पढ़ें – सुसाइड करने का ‘अप्रैल फूल’ बनाना 10वीं के छात्र को पड़ा भारी, हकीकत में लग गई फांसी, जानें पूरा मामला