इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सुसाइड करने का ‘अप्रैल फूल’ बनाना 10वीं के छात्र को पड़ा भारी, हकीकत में लग गई फांसी, जानें पूरा मामला

इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 10वीं के छात्र ने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में अपना जान गंवा बैठा। छात्र ने दोस्त को फोन कर कहा- मैं सुसाइड करने जा रहा हूं… इसके बाद छात्र ने अपने गले में फंदा डाला। स्टूल से पैर स्लिप होने पर छात्र की मौत हो गई। छात्र के पिता इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम के ड्राइवर भी बताए जा रहे हैं।

हकीकत में बदला ‘अप्रैल फूल’

10वीं कक्षा के छात्र ने सुसाइड करने का ‘अप्रैल फूल’ दोस्त के साथ खेला और उसे वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल के दौरान दोस्त बुरी तरह घबरा गया, लेकिन छात्र ने अप्रैल फूल बनाने के लिए एक फांसी का फंदा लगाया और स्टूल पर जा चढ़ा। लेकिन, छात्र संभाल नहीं पाया और उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण छात्र की मौत हो गई।

छात्र के पिता एसडीएम के ड्राइवर

एडिशनल राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मल्हारगंज में रहने वाले अभिषेक रघुवंशी पिता कैलाश रघुवंशी के बेटे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली। लेकिन, जब पूरे मामले की जांच की गई तो पुलिस भी चौंक गई। जांच में हमने छात्र का फोन खंगाला, उसमें से कुछ जानकारी सामने आई।

1 अप्रैल को मृतक छात्र अपने दोस्त को अप्रैल फूल बना रहा था। अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में एक फांसी का फंदा लगाकर स्टूल पर चढ़ गया और उसका पैर फिसल गया। इसके कारण छात्र की मौत हो गई। वहीं, परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम के ड्राइवर भी बताए जा रहे हैं।

इनपुट – हेमंत नागले 

ये भी पढ़ें – Bhojshala ASI Survey : धार भोजशाला मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ASI सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार

संबंधित खबरें...

Back to top button