Naresh Bhagoria
27 Nov 2025
राजीव सोनी-भोपाल। मध्यप्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस शांतिकाल में अब मैदानी ताकत जुटाने के साथ ही नए नेटवर्क की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा जहां अपनी बूथ समितियां गठन के बाद 31 दिसंबर तक मंडल और जिलों की टीम खड़ी करने की कवायद कर रही है। वहीं कांग्रेस भी नए साल में संगठन को नए कलेवर के साथ सामने लाएगी। कांग्रेस में निचले स्तर पर संगठन के ढांचे में भी बदलाव किया जा रहा है। अब ग्रामीण इलाकों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और शहरी इलाकों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाने लगा है। संगठन का ढांचा खड़ा करने कांग्रेस के प्रभारियों को सभी क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है।
बदलाव की वजह : 2017 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने मंडलम और सेक्टर का कॉन्सेप्ट लागू किया था। यह नवाचार बहुत कारगर साबित नहीं हुआ। अब नई चुनौतियों के संदर्भ में एक बार फिर बदलाव किया जा रहा है।
नए साल में दोनों ही दल अपनी टीम को नई ताकत के साथ पेश करने की जद्दोजहद में लगे हैं। कांग्रेस ने भी इस बार मैदानी स्तर पर सशक्त संगठन बनाने की रणनीति पर काम शुरू किया है। कांग्रेस संगठन में अभी निर्वाचन नहीं हो रहा लेकिन सदस्यता के साथ ही संगठन के नए ढांचे पर काम शुरू हो गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सेक्टर और मंडलम इकाई का नए सेटअप में मर्जर हो जाएगा।
सत्ताधारी दल भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संगठन महामंत्री बीएल संतोष एवं अन्य पदाधिकारी निर्वाचन का रोडमैप जारी कर चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी राज्यों में निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। पीढ़ी में बदलाव के बाद इस बार संगठन ने मंडल और जिला स्तर पर अध्यक्ष के निर्वाचन में उम्र पर विशेष रूप से रखा है। दोनों इकाई प्रमुखों की उम्र के लिए 45-60 फार्मूले पर नेताओं की सहमति भी मांगी गई है।
कांग्रेस में संगठन का सशक्त नेटवर्क खड़ा करने नए दिशा निर्देशों के साथ जिलों में प्रभारियों को भेजा गया है। 31 दिसंबर तक संगठन का प्रस्तावित ढांचा तैयार हो जाएगा। नए साल में पार्टी नई ताकत के साथ नजर आएगी। - राजीव सिंह, उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी संगठन
नए साल में जनता की उम्मीदों के अनुरूप भाजपा की नई टीम पुनर्गठित होकर प्रदेश के सामने आएगी जो कि राजनीतिक फलक पर सफलता की नई इबारत लिखेगी। - डॉ हितेष वाजपेयी प्रवक्ता मप्र भाजपा