Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का जवान दिनेश नाग शहीद हो गया। वहीं इस विस्फोट में तीन जवान घायल हो गए, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त की रात DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। अगले दिन सुबह, 18 अगस्त को चिल्ला मरका गांव के पास टीम जैसे ही आगे बढ़ी, तभी जमीन पर लगाए गए प्रेशर IED पर पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आने से जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए।
घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर करने की तैयारी की गई। आईजी बस्तर रेंज पी. सुंदरराज ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 जख्मी, सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम, प्रेशर-IED पर पैर रखते ही हुआ धमाका, भोपालपट्नम थाना इलाके की घटना#NaxalAttack #MaoistAttack #IEDBlast #Naxal #Bijapur @BijapurPolice #Chhattisgarh @CG_Police #ChhattisgarhNaxalAttack… pic.twitter.com/6ZLDi83qOr
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 18, 2025
इस विस्फोट में शहीद हुए जवान का नाम दिनेश नाग है। वे DRG की उस टीम का हिस्सा थे जो जंगलों में नक्सलियों की तलाश के लिए निकली थी। सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने बस्तर में “ऑपरेशन मानसून” चलाया है। बरसात के मौसम में भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
नक्सलियों के खिलाफ हो रहे लगातार अभियानों ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया है। हाल ही में कई नक्सलियों ने पुलिस दबाव और एनकाउंटर के डर से सरेंडर भी किया है। बीजापुर जिले में कुछ ही दिनों पहले 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें कई इनामी नक्सली शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: DPS द्वारका समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराई बिल्डिंग; जांच जारी