
बिहार। नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान डोईया गांव निवासी स्व. सुनील कुमार की पत्नी सुशीला कुमारी के रूप में हुई है। वह पीएमसीएच में ए ग्रेड नर्स के पद पर कार्यरत थीं और उनकी सेवा निवृत्ति में सिर्फ चार महीने बचे थे।
गुरुकुल स्कूल के पास खेत देखने गई थीं
शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे सुशीला कुमारी अपने गांव से पूर्व उत्तर दिशा में स्थित गुरुकुल निजी स्कूल के पास खेत देखने गई थीं। खेत से लौटते वक्त मुर्गी फार्म के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
संपत्ति विवाद बन सकता है हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि सुशीला कुमारी और उनकी चाची की संपत्ति साझा है। इसी संपत्ति विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। मृतका के परिवार में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।
परिवार में पहले भी हो चुकी हैं हत्याएं
ग्रामीणों के अनुसार, सुशीला के परिवार में यह आठवां हत्या कांड है। उनके भतीजे नीलेश कुमार के माता-पिता की भी पहले हत्या हो चुकी है। अब सुशीला की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
बेटा सोनू करता है नौकरी
सुशीला कुमारी का एकमात्र बेटा सोनू है, जो नौकरी करता है। मां की हत्या की खबर मिलने के बाद वह सदमे में है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश की जा रही है।