Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के मधुबनी प्रभारी और प्रदेश महासचिव अनिसुर रहमान ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। चुनाव तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद उनका यह कदम कई सवाल खड़े कर रहा है — क्या उन्हें टिकट नहीं मिला, या पार्टी ने टिकट बंटवारे में उन्हें नजरअंदाज किया?
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में अनिसुर रहमान का अचानक इस्तीफा RJD के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अनिसुर रहमान की मधुबनी और आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। युवाओं में वे खासे लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे लगातार क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को उठाते रहे हैं।
दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट से अनिसुर रहमान का नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल बताया जा रहा था। उन्होंने हाल के दिनों में क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, संवाद और कई सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए थे, जिससे उनकी सक्रियता और बढ़ गई थी।
अनिसुर रहमान लंबे समय से RJD से जुड़े रहे हैं और पार्टी के प्रदेश महासचिव के साथ मधुबनी जिले के प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं। राजनीति के अलावा वे ‘द स्पिरिट फाउंडेशन’ के अध्यक्ष हैं, जो सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों पर काम करता है। वे सामाजिक न्याय और शिक्षा से जुड़े कई आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।