Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Shivani Gupta
29 Jan 2026
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। सबसे खास नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें पार्टी ने अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया गया है।
इससे एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी कुल 83 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है, जबकि 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है।
लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी और पार्टी ने मात्र एक दिन बाद ही उन्हें अलीनगर सीट से टिकट देकर बड़ा मौका दिया है। अलीनगर सीट वर्तमान में VIP के टिकट पर जीते मिश्री लाल यादव के पास थी, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2024 के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का समर्थन करने के आरोप में पार्टी ने उनसे दूरी बना ली थी। ऐसे में अब मैथिली ठाकुर को यहां से नया चेहरा बनाकर मैदान में उतारा गया है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। आनंद मिश्रा ने लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था, लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिला था। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, अब बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका दिया है। मिश्रा की छवि एक कड़क और ईमानदार पुलिस अफसर की रही है, इसलिए पार्टी ने उन्हें बक्सर जैसे संवेदनशील क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी द्वारा जारी सूची में निम्न 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं-
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई वरिष्ठ नेताओं और सिटिंग विधायकों के टिकट कटे हैं।
गोपालगंज की विधायक कुसुम देवी का भी टिकट काटा गया है।
वे अपने पति के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर विधायक बनी थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को मौका दिया है।
मुजफ्फरपुर से पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा का भी टिकट काट दिया गया है। वे 2015 में विधायक रहे और NDA सरकार में मंत्री भी बने थे।
14 अक्टूबर को बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। उस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तारापुर), मंत्री मंगल पांडे (सीवान) और रामकृपाल यादव (दानापुर) जैसे बड़े नाम शामिल थे। पहली सूची में पार्टी ने 9 महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि दूसरी सूची में भी महिलाओं को प्रमुखता दी गई है- जैसे मैथिली ठाकुर और छोटी कुमारी। इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं, जबकि 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है। बाकी 18 सीटों पर पार्टी जल्द तीसरी सूची जारी करेगी।