Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’ और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान की कार 8 दिसंबर की रात को वर्सोवा में एक दूसरी कार से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि आसपास खड़े लोग भी सहम गए। उनकी कार के एयरबैग खुल गए और दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। खुशी की बात ये है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद जीशान सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी ने आधिकारिक रिपोर्ट या बयान नहीं दिया है।

जीशान ने 2015 में ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘परवरिश 2’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन’ जैसे हिट शो किए। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस OTT के पहले सीजन से मिली। इसके अलावा, उन्होंने कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में अपनी बेबाकी और ईमानदारी दिखा कर सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर जीशान के 919K फॉलोवर्स हैं।
Credit- Social Media
हाल ही में जीशान का एयरपोर्ट बाथरोब वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिया और बताया कि यह उनका एंटरटेनर स्टाइल का हिस्सा है।