Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 धमाकेदार अंदाज में शुरू हो गया है। जैसे ही 16 कंटेस्टेंट्स घर में दाखिल हुए, खेल की असली रंग भी शुरू हो गए। पहले ही दिन घर में बहस, टकराव और वोटिंग ड्रामा देखने को मिला। खास बात यह रही कि शो के पहले एपिसोड में ही बिग बॉस ने एविक्शन का ऐसा ट्विस्ट ला दिया जिसने सभी कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया।
घर में 16 लोग लेकिन बिस्तर सिर्फ 15 हैं। ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि उन्हें एक ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो बेडरूम में सोने के लायक नहीं है।
शो की शुरूआत में सभी कंटेस्टेंट्स ने असेंबली रूम में वोटिंग की। इसमें फरहाना भट्ट और नीलम सबसे कम वोट पाकर नीचे आए। फरहाना ने खुद का बचाव किया लेकिन कुनिका ने कहा कि फरहाना ने सुबह उनके साथ बदतमीजी की थी। आखिरकार वोटिंग के बाद फरहाना को बाहर कर दिया गया।
घरवाले समझ रहे थे कि फरहाना का सफर खत्म हो गया लेकिन बिग बॉस ने बड़ा ट्विस्ट दिया। फरहाना को बाहर भेजने की बजाय एक सीक्रेट रूम में भेजा गया। वहां से वह बाकी कंटेस्टेंट्स को टीवी पर देख और उनकी बातें सुन सकती हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ फैसले लेने की ताकत भी दी गई है।
अब फरहाना कंटेस्टेंट्स के व्यवहार को ध्यान से देख रही हैं। अगर उन्हें वापसी का मौका मिलता है तो वह बाकी लोगों की रणनीति समझकर अपना गेम और मज़बूत कर सकती हैं।
सीक्रेट रूम जाने से पहले फरहाना और कुनिका में किचन में जबरदस्त झगड़ा हो गया। फरहाना ने अंडा बनाया और किचन गंदा छोड़ दिया। इस पर कुनिका ने उन्हें सफाई करने के लिए कहा। फरहाना ने साफ कहा कि आज कर रही हूं लेकिन आगे नहीं करूंगी। इसी बात से दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था।