Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
पल्लवी वाघेला, भोपाल। बिग बॉस 19 का फिनाले रविवार को हो चुका है और इस सीजन का विनर भी उन्हें मिल चुका है। लेकिन यह मसला शो से नहीं बल्कि इसके एक्स कंटेस्टेंट से जुड़ा है। दरअसल, शो की एक्स कंटेस्टेंट के नाम से पत्नी का मजाक उड़ाना, पति को भारी पड़ गया। मामले में पत्नी ने भरण-पोषण का केस लगाया है। उसका कहना है कि पति ने सबके बीच उसके होठों के साइज का मजाक उड़ाते हुए उसके लिए कहा कि वह भरोसे लायक नहीं है, इसलिए अब वह साथ रहना नहीं चाहती।
दंपति और उनका परिवार बिग बॉस का बड़ा फॉलोअर है। दंपति 6 नवंबर को शादी समारोह में थे। इस दौरान आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान पति को फनी डांस करते देख पत्नी ने उसे साइड में बुलाकर कहा कि तुम्हें सब शहबाज (बिग बॉस फेम) कहकर चिढ़ा रहे हैं, ऐसे डांस मत करो। पति को यह बात बुरी लग गई और बहस हो गई। इसके बाद जब स्टेज परफॉर्मेंस की बारी आई तो नशे में चूर पति ने स्टेज पर कहा कि मेरी पत्नी मुझे शहबाज जैसा मोटा कहती है लेकिन इसके बड़े-बड़े होंठ मुझे बिग बॉस की माहिरा की याद दिलाते हैं। इसके छिपकली जैसे बड़े होंठ हैं और ऐसे होंठ वाले कभी भरोसे लायक नहीं होते।
दंपति की शादी को छह साल हुए हैं और साढ़े चार साल की एक बेटी भी है। पति कपड़ा व्यापारी है, वहीं पत्नी होममेकर। पत्नी ने बताया कि उनकी अरेंज मैरिज है और पति ने उसे देखने के बाद ही शादी के लिए हां कही थी, लेकिन अब वह होंठों के आकार को लेकर उसे ताना मारते हैं। पत्नी ने बताया कि उसके होंठ आकार में थोड़े बड़े हैं, जिसे लेकर पति अब उसे लोगों के बीच भी चिढ़ाने लगे हैं। पत्नी ने कहा कि बॉडी शेमिंग वाले कमेंट करना गलत है और खासकर जब आपका पति ऐसे कमेंट करे तो बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। पत्नी ने मीडिएशन सेंटर में कहा कि पति में भी खामियां हैं। वह पति की शराब की लत से परेशान है और इसके चलते उनका वजन भी बढ़ रहा है, लेकिन पति को अपनी कमियां नजर नहीं आती। वह सामंजस्य बैठाती रही, लेकिन यह सार्वजनिक अपमान उसे सहन नहीं।
[breaking type="Breaking"]
पत्नी मायके में है और पति का कहना है कि वह बेवजह बात बढ़ा रही है। पति ने बताया कि उसने एक रील देखी थी। इसमें बताया था कि बड़े होंठ वाली महिलाएं क्रोधी और विश्वास करने योग्य नहीं होती। उसने कहा कि पत्नी गुस्सैल तो है ही, बाकी जिस तरह यह फोन पर चिपकी रहती है, मुझे लगता है विश्वास करने योग्य भी यह नहीं है।’ पति ने कहा कि पत्नी ने हल्के-फुल्के मजाक को जबरन विवाद का रूप दिया है, ताकि स्वतंत्र जीवन जी सके।
काउंसलर शैल अवस्थी का कहना है कि, पति कहीं न कहीं असुरक्षा की भावना से ग्रसित नजर आ रहा है। हालांकि, पहली काउंसलिंग में यह समझ में आया है कि, दंपति बच्ची से बेहद प्यार करते हैं और उसके भविष्य की खातिर अपना फैसला बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सालों बाद द ग्रेट खली की धांसू वापसी, कांटे की टक्कर के लिए रिंग तैयार