Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Vijay S. Gaur
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
भोपाल के सूखी सेवनिया टोल के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय इंजीनियर पुनीतधर द्विवेदी की जान चली गई। वह एक्टिवा से विदिशा से लौट रहे थे, तभी शक्ति ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पुनीतधर को एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक इलाज में देरी के चलते शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
पुनीतधर द्विवेदी भोपाल के मानस कॉलोनी, करोंद में अपने माता-पिता और पत्नी-बेटी के साथ रहते थे। वे V-गार्ड कंपनी में टेरिटरी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और विदिशा से कंपनी मीटिंग के बाद एक्टिवा से घर लौट रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही वह सूखी सेवनिया टोल के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुनीतधर कई मीटर दूर जा गिरे।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुनीतधर को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोस्त अमित पुरोहित के अनुसार, एम्बुलेंस में न तो ऑक्सीजन की सुविधा थी और न ही कोई प्राथमिक उपचार मिला। रास्ते में कई निजी अस्पताल होने के बावजूद उन्हें सीधे हमीदिया ले जाया गया, जिससे इलाज में और देरी हुई। शुक्रवार सुबह 7 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। टक्कर के बाद आरोपी बस चालक और कंडक्टर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। एसआई केसी यादव ने बताया कि चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।
पुनीतधर ने भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक (ईसी ब्रांच) किया था और इसके बाद सागर से एमबीए किया। वर्तमान में वे V-गार्ड में मार्केटिंग क्षेत्र में टेरिटरी मैनेजर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनके अधीन भोपाल सहित पांच जिले थे।
पुनीतधर के पिता एमपीईबी में अधिकारी रह चुके हैं और चार साल पहले रिटायर हुए थे। उनके बड़े भाई भी इंजीनियर हैं। दो साल पहले रीवा की रहने वाली एक युवती से उनकी अरेंज मैरिज हुई थी। नौ महीने पहले ही उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार : सेंसेक्स 693.86 अंक लुढ़का, निफ्टी 213.50 अंक टूटा, बैंकिंग-एफएमसीजी में सबसे अधिक गिरावट