vikrant gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
भोपाल। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस(DRI) ने ऑपरेशन वीड आउट के तहत भोपाल जक्शन से दो आरोपी के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। वहीं, देशभर से 72.024 किलो ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के साथ-साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज ड्रॉप आउट और बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाते थे।
दरअसल, 20 अगस्त को DRI ने ऑपरेशन वीड आउट को चलाकर बेंगलुरु और भोपाल स्टेशन पर एक साथ कार्रवाई की। ऑपरेशन के तहत DRI ने बेंगलुरु से 29.88 किलो ग्राम और भोपाल जंक्शन पर दो आरोपियों के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया। आरोपियों से पुछताछ के बाद गिरोह के मास्टरमाइंड को नई दिल्ली से 1.02 करोड़ रुपए की मादक पदार्थों की तस्करी की राशि के साथ पकड़ा ।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली के साथ किया रेप, इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, कारोबार बढ़ाने का दिखाया सपना
भोपाल में हुई जांच के बाद DRI ने थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को 21 अगस्त की सुबह पकड़ा। जिसके पास से 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला। इस पूरे ऑपरेशन में DRI ने मास्टरमाइंड आरोपी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, 72 करोड़ रुपए की 72.024 किलो ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड और 1.02 करोड़ रुपए की अवैध राशि जब्त की।
आपको बता दे कि हाइड्रोपोनिक वीड समुद्र के पानी में उगती है। यह विदेशी डेग्स है, जिसमें जमीन में उगने वाले गांजे से ज्यादा नशा होता है। इसकी कीमत भी पारंपरिक गांजे से कई गुना होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए प्रति किलो है।