Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने लिए की गई खुदाई से धंसी निशातपुरा आरओबी की कर्टन वॉल को दुरुस्त करने के बजाए उसे मिट्टी डालकर पूर दिया गया है, ताकि ये नजर न आए। या यूं कहें कि मेट्रो ने अपनी गलती पर मिट्टी डाल दी है। जबकि इसे सीमेंट-कांक्रीट से दुरुस्त किया जाना या धंसी और क्रैक वाली वॉल को हटाकर दूसरी बनाई जानी थी। इस मामले में पीपुल्स समाचार से बातचीत के दौरान एक्सपर्ट ने कहा भी था कि अगर समय पर सुधार नहीं किया गया तो भारी बारिश में दीवार ढह भी सकती है।
ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से एमिरेट्स की फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल पर रोक, एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
दरअसल मेट्रो ऑरेंज लाइन की राह में करोंद मंडी के पास बिजली लाइन रुकावट बन रही थी। इस एलीवेटेड लाइन को अंडरग्राउंड किया गया है। इसके लिए निशातपुरा आरओबी के किनारे मंडी से आरओबी एंड तक करीब 40 फीट फीट लंबी नाली खोदी गई। आरओबी की कर्टन वॉल से सटाकर खोदी गई इस 3-4 फीट चौड़ी और गहरी इस नाली पर पानी भर गया। नतीजा ये हुआ कि कर्टन वॉल लगभग 1-2 फीट धंस गई और इसमें ब्रिज वॉल से करीब 6 इंच की दरार भी आ गई। इस बारे में मेट्रो अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसा कुछ होने से इंकार कर दिया। इधर, आनन-फानन में लाइन डालने के बाद नाली को मिट्टी डालकर पूर दिया। मिट्टी इतनी ऊंचाई तक डाली गई कि धंसी कर्टन वॉल भी उसमें दब गई।
बिजली लाइन अंडरग्राउंड डालने के लिए जहां मेट्रो ने नाली खोदी, वहां सीसी रोड थी। कांक्रीट रोड खोदने में ही तीन दिन लग गए थे। इस सड़क से आसपास की कॉलोनियों की 10 हजार से आबादी आवाजाही करती है। अब सड़क को दुरुस्त करने के बजाए मेट्रो ने मिट्टी भरकर जस का तस छोड़ दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है बारिश में मिट्टी सड़क पर फैल जाएगी जिससे कीचड़ होगी। जबकि सड़क का निचला हिस्सा होने से पहले ही यहां जल भराव होता है। अब समस्या और बढ़ जाएगी।
मेट्रो रेल के पीआरओ हिमांशु ग्रोवर ने कहा, 'निशातपुरा में मंडी समिति के पास बिजली लाइन अंडरग्राउंड शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। जहां खुदाई की गई थी उसे पूर दिया गया है। कॉन्ट्रेक्टर द्वारा खुदाई तय डिजाइन के मुताबिक की गई है।'