Naresh Bhagoria
9 Oct 2025
भोपाल के करीब 45 इलाकों में शुक्रवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिससे सप्लाई पर असर पड़ेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
रचना नगर, गौतम नगर, तुलसी टॉवर, इंडस कॉलोनी, दामखेड़ा, सेमरा, कोलुआ, इंद्रानगर, सन सिटी, शारदा नगर समेत कई प्रमुख इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, मनुआभान टेकरी, लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
कैलादेव टावर-1, तुलसी टॉवर, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, एमएलए क्वार्टर और नजदीकी इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1 से 5 तक, नटराज कॉलोनी, लिली विला, शिवाय-7, ओप्टेल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धि कैम्पस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, सेमरा, खेजड़ा, भानपुर, कोलुआ, दामखेड़ा, खुशीपुरा और आसपास के इलाके।