People's Reporter
5 Nov 2025
भोपाल में बुधवार (13 अगस्त) को बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते करीब 35 इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी न हो।
शीतल हाइट्स, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, जहांगीराबाद बाजार, फॉरर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी और आसपास के क्षेत्र।
आसाराम चौराहा, गांधीनगर, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, प्रकृति परिसर, पीपलनेर, हाइटेक सिटी और आसपास के इलाके।
साकेत नगर, 9ए और 9बी, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स और आसपास के क्षेत्र।
सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी और आसपास के क्षेत्र।