Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Aakash Waghmare
11 Jan 2026
भोपाल। जन्माष्टमी के अवसर पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को केंद्रीय जेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उपस्थित नागरिकों व जेल प्रशासन को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मंत्री ने जेल परिसर में नवनिर्मित उच्च सुरक्षा इकाई भवन का लोकार्पण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उनका कहना था कि इस भवन के निर्माण से जेल की सुरक्षा और मजबूत होगी तथा कैदियों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।
सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य जेलों को केवल बंदी गृह के रूप में नहीं बल्कि सुधार गृह के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाला प्रत्येक कैदी समाज की मुख्यधारा में वापस जुड़ने का अवसर पाए। इसी सोच के साथ जेलों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कई सकारात्मक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इन गतिविधियों से कैदी आत्मसुधार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं और रिहाई के बाद बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित होते हैं।
सारंग ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर केवल भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश की जेलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन जेल के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और कैदियों को आंतरिक शांति का अनुभव कराते हैं।
अपने संबोधन के अंत में सारंग ने भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से सभी के मंगल और कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जुड़कर ही विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से न केवल कैदियों में सुधार की भावना मजबूत होगी बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश जाएगा।