
भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र के दृष्टि सिटी में एक एमबीबीएस छात्रा के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतिका राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। मंगलवार देर रात उसका शव फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड से पहले परिजनों से की थी मुलाकात
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतिका ने आत्महत्या से तीन घंटे पहले ही अपने माता-पिता से मुलाकात की थी। उसने परिजनों को बताया था कि उसे एक दिन की छुट्टी मिली है, लेकिन वह घर नहीं आना चाहती और भोपाल में ही होली मनाएगी। परिजनों को यह अंदेशा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों बाद उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी।
नहीं मिला सुसाइड नोट, आत्महत्या बनी पहेली
पुलिस ने छात्रा के फ्लैट की गहन छानबीन की, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। मृतिका रिमझिम श्रीवास्तव मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस मृतका के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के फोन रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधियों और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या कोई मानसिक तनाव या दबाव छात्रा की आत्महत्या की वजह बना। क्योंकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजनों को भी इस तरह के कदम की उम्मीद नहीं थी।