ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बेसमेंट में चल रही क्लासेस को लेकर भोपाल प्रशासन सख्त, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को सील किया गया

भोपाल। राजधानी के कोचिंग सेंटर्स द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट में चलाई जा रही कक्षाओं को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को कोचिंग हब कहे जाने वाले एमपी नगर के दो कोचिंग सेंटर पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनके बेसमेंट को सील कर दिया है। जहां पर अवैध रूप से क्लासेस और लाइब्रेरी को संचालित किया जा रहा था। जिन कोचिंग सेंटर्स पर यह कार्रवाई की गई है। वहां UPSC, MPPSC समेत NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। पिछले दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में घटी घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

बेसमेंट में नहीं मूलभूत सुविधाएं

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्टूडेंट्स के Entry और Exit के लिए एक ही रास्ता बनाया गया था। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में यह जानलेवा साबित हो सकता था। कोचिंग में आग लगने जैसी स्थिति में न कोई अग्निशमन यंत्र मौजूद था और न ही पानी भरने की स्थिति में कोई वैकल्पिक रास्ता मौजूद था। इन सबके बावजूद कोचिंग के बेसमेंट में 3 क्लासरूम बनाए गए थे, जहां कक्षाएं संचालित की जा रही थी। कोचिंग सेटरों द्वारा की जा रही इन लापरवाहियों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए यह कार्रवाई की गई।

https://x.com/psamachar1/status/1818185817669415048

दिल्ली में घटी घटना ने पूरे देश को हिलाया

बीते शनिवार (27 जुलाई) को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau’s IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई थी। NDRF टीम द्वारा देर रात बेसमेंट से मृत छात्रों को निकाला गया और साथ ही 14 अन्य फंसे हुए छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद से ही दिल्ली MCD ने Rau’s IAS कोचिंग समेत दिल्ली के तमाम कोचिंग सेटर्स के बेसमेंट को, जहां अवैध रूप से क्लासेस या लाइब्रेरी संचालित की जा रही थी, उन्हें सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली की सबसे मशहूर कोचिंग दृष्टि IAS भी शामिल है। जहां कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। दिल्ली में घटी इस घटना ने पूरे देश में स्थित कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जिसके बाद ही मध्य प्रदेश सरकार ने कोचिंग सेंटर्स में मौजूद खामियों को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का होगा सर्वे

संबंधित खबरें...

Back to top button