
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री जारी है। प्रशासन की अनदेखी के कारण यह जानलेवा मांझा लोगों के लिए मौत का फंदा बनता जा रहा है। आए दिन इससे दुर्घटनाएं और गंभीर चोटों की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला भोपाल के वीआईपी रोड का है, जहां एक बाइक सवार युवक की नाक चाइनीज मांझे से कट गई। यह घटना एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और अवैध बिक्री के कारण आम जनता की सुरक्षा पर उठते सवालों को उजागर कर रही है।
चलती बाइक पर अचानक आया मांझा, कट गई युवक की नाक
भोपाल के वीआईपी रोड पर एक युवक बाइक से गुजर रहा था, तभी अचानक हवा में लटक रहे चाइनीज मांझे से उसकी नाक कट गई। युवक को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला और तेज धार मांझे ने गहरा घाव दे दिया।
नाक कटने के कारण युवक के शरीर से काफी खून बह गया। सड़क पर मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही चाइनीज मांझे की बिक्री
मध्यप्रदेश सरकार ने चाइनीज मांझे की बिक्री, खरीद और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में यह अवैध रूप से बिक रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से कभी-कभार छापेमारी होती है, लेकिन यह अभियान न सिर्फ नाकाफी साबित हो रहा है, बल्कि मांझा बेचने वालों को खुली छूट भी मिल रही है।
पहले भी हो चुकी हैं कई जानलेवा घटनाएं
भोपाल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चाइनीज मांझे से गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ समय पहले इंदौर में एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्वालियर में भी एक बच्चा मांझे की चपेट में आकर घायल हुआ था। भोपाल में इससे पहले भी कई बाइक सवार और राहगीर चोटिल हो चुके हैं।
One Comment