
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में बदबूदार दूषित पानी पीने से 75 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई। दो बुजुर्गों और एक लड़की की हालत इतनी खराब हो गई कि उनकी मौत हो गई। सभी बीमार लोगों को फूप, भिंड और ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कलेक्टर ने नगर पंचायत के जल प्रदाय प्रभारी नीरू बघेल को सस्पेंड कर दिया है। फोन रिसीव नहीं करने पर पटवारी ब्रजमोहन को भी निलंबित कर दिया गया है।
पानी दिखने में साफ, पीते समय आती है बदबू
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फूप नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 5, 6, 7 का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी पाइपलाइन से पानी आ रहा है। जो देखने में साफ है, लेकिन पीते समय बदबू आती है। पानी की सप्लाई शुरू करने और बंद करने के लिए पाइपलाइन का वॉल्व नाले के पास मौजूद है। जिसके कारण हर समय नाले का गंदा पानी वहां भरा रहता है। स्थानीय लोगों की मानें तो, इसी नाले का पानी पाइपलाइन से हमारे घरों में पहुंच रहा है और इसी पानी का सेवन करने से लोग बीमार हो गए।
फूप में 3 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा
हालात इतने बद से बदतर हो गए कि, मंगलवार शाम 6.30 से रात 8.30 बजे के बीच 2 घंटे में करीब 9 एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल 9 मरीजों को ग्वालियर रेफर किया गया। बता दें कि, अब तक 20 मरीजों को ग्वालियर रेफर करने की बात सामने आई है। वहीं, मुरैना और ग्वालियर से 6 एंबुलेंस बुलाकर भिंड जिला अस्पातल के बाहर खड़ी कराई गई हैं। फूप में तीन एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।