Aditi Rawat
31 Oct 2025
Mithilesh Yadav
31 Oct 2025
Aakash Waghmare
31 Oct 2025
Manisha Dhanwani
31 Oct 2025
Manisha Dhanwani
31 Oct 2025
Aditi Rawat
30 Oct 2025
कोलकाता। मुख्य चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में (SIR) विशेष गहन पुनरीक्षण कराने की घोषणा की हैं। इनमें पश्चिम भी शामिल है। लेकिन इस फैसले के बाद से राज्य में सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। बंगाल में एक बुजुर्ग ने कथित तौर पर एसआईआर के डर की वजह से सुसाइड कर लिया। यह पिछले तीन दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला हैं। उन्होंने ‘बीजेपी की डर, बंटवारे और नफरत की राजनीति’ बताया है।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 95 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित तौर पर एसआईआर के फैसले के कारण डर की वजह से सुसाइड कर लिया। गुरुवार को बुजुर्ग के परिजनों ने आरोप लगाया कि एसआईआर के चलते उनकी जान गई है। इससे पहले कूचबिहार में भी एक व्यक्ति ने नागरिकता से जुड़ी चिंताओं के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसने राज्य में सियासी भूचाल तेज हो गया है। 
इससे पहले मंगलवार को पानीहाटी में प्रदीप कर नाम के एक व्यक्ति ने भी सुसाइड कर लिया था। पुलिस कमिश्नर एम. मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्रदीप कर ने अपनी कथित सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरी मौत का कारण एनआरसी है। वहीं, कूचबिहार के रहने वाले खैरूल शेख के परिवार ने भी दावा किया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के चलते खैरूल शेख ने कीटनाशक पी लिया। परिवार ने दावा किया कि उनके वोटर कार्ड और आधार कार्ड में नाम की गड़बड़ी है। उन्हें डर सताने लगा था कि नाम की गड़बड़ी के चलते उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है। परिवार का कहना है कि इसी बात ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने कीटनाशक तक पी लिया। वह अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।