Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने इंडियन फैंस को खुश होने का एक मौका दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि वे अपने शो में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली को गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहते हैं। बेयर ने कहा है कि वे इन दोनों सेलिब्रिटी के संपर्क में हैं और जल्द ही इंडिया आकर शूट शुरू करेंगे। उनके शो में पहले ही रजनीकांत, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे इंडियन सेलिब्रिटी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पीएस नरेंद्र मोदी भी बेयर के साथ उनके शो में नजर आ चुके हैं।