दमोह। जिले के मगरोन थाना की फतेहपुर चौकी अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक एक कर्मचारी से मारपीट कर लाखों रुपए की लूट का मामला मंगलवार रात को सामने आया था। लूट की वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस को इसमें सफलता मिल गई। पुलिस ने लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ग्रामीण बैंक से लूटी गई 41 लाख रुपए की नकद राशी भी बरामद कर ली है।
नाली में मिली 100-100 के नोट की गड्डियां
दरअसल, दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मंगलवार शाम को हथियारों की नोंक पर 40 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। घटना जानकारी फतेहपुर चौकी पुलिस को मिली, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। सागर डीआर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी हटा, पथरिया सहित पुलिस टीम वारदात की बारीकी से जांच में जुटी गई। लूट करीब 41 लाख की बताई गई थी। जब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए तो वहां दो-तीन 100-100 रुपए के नोट की गड्डियां नाली में पड़ी मिली। बुधवार की सुबह पुलिस ने लूट की इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1790599236406362346
बैंककर्मी ने दो साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम
लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बैंक का अस्थाई कर्मचारी इसमें शामिल था। जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब शक के आधार पर बैंककर्मी से कड़ी पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। लूट के मास्टरमाइंड बैंककर्मी की निशानदेही पर उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सुबह होते-होते तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बैंक से लूटे गए 41 लाख रुपए भी जब्त कर लिए है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस को देखते ही शूटर ने चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में पांव में लगी गोली, सुपारी लेकर हत्या का आरोप
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…