
इंदौर। शहर के आजाद नगर इलाके में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में गोली चलाने वाले शूटर का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। पुलिस का दावा है कि अपने साथी के साथ शूटर ने पुलिस पर फायर कर दिए, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली शूटर के पैर में जा लगी। घायल शूटर वसीम उर्फ शाकिर पर सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है और वह पुलिस रिकॉर्ड में आदतन अपराधी है। पुलिस ने फिलहाल उसे घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लिया है।
इस तरह हुई पुलिस से मुठभेड़
पुलिस के अनुसार आजाद नगर इलाके में 20 वर्षीय मोइन की रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से पीछे बैठे शख्स ने मोइन को गाली मारी थी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इस केस की छानबीन के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी। डीसीपी जोन -1 विनोद मीणा ने एनकाउंटर के बाद बताया कि एसआईटी को इन दोनों आरोपियों के स्कीम नंबर 140 के पास छिपे होने की जानकारी मिली थी। दोनों आरोपियों की लोकेशन मिलते ही पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस पर एक के बाद एक 3 फायर कर दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान आरोपी वसीम को एक गोली पैर में लगी। पुलिस ने दूसरे आरोपी अमन शाह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
#इंदौर : फरार कुख्यात बदमाश और शूटर #वसीम_उर्फ_शाकिर की #पुलिस से मुठभेड़, स्कीम नंबर 140 में हुआ #शॉर्ट_एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, आरोपी वसीम ने दो दिन पहले ही आजाद नगर क्षेत्र में मोइन नामक युवक की कर दी थी हत्या, देखें… pic.twitter.com/OdIpmPzFmx
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2024
ये भी पढ़ें – मप्र की 8 सीटों पर 71% मतदान, 2019 से 4% कम, इंदौर में 9 फीसदी की बड़ी गिरावट
2 Comments