Garima Vishwakarma
18 Nov 2025
रायपुर। आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर अल्लूरी सीताराम जिले के जंगलों में एक बड़े एनकाउंटर में नक्सली माडवी हिड़मा मारे जाने की खबर है। सूचना है कि इस ऑपरेशन में हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सिक्योरिटी फोर्स और नक्सल कैडर में झड़प हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुछ सीनियर कैडर भी शामिल हैं। एर्राबोर पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हाल ही में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री ने हिड़मा की मां से मुलाकात कर उसके पुनर्वास को लेकर बातचीत की थी।
• जन्म: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)
• पद: PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख, नक्सलियों की सबसे घातक हमलावर यूनिट.
• वह CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.
• वह बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी था.
• उसके सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
• हिड़मा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई.
• असली नाम : संतोष
• 2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 सीआरपीएफ जवान शहीद
• 2013 झीरम घाटी नरसंहार: 27 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल
• 2021 सुकमा-बीजापुर मुठभेड़: 22 सुरक्षा कर्मी शहीद
खबर अपडेट हो रही है...