Shivani Gupta
2 Jan 2026
रायपुर। आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर अल्लूरी सीताराम जिले के जंगलों में एक बड़े एनकाउंटर में नक्सली माडवी हिड़मा मारा गया। सूचना है कि इस ऑपरेशन में हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सिक्योरिटी फोर्स और नक्सल कैडर में झड़प हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुछ सीनियर कैडर भी शामिल हैं। एर्राबोर पुलिस स्टेशन एरिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हाल ही में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री ने हिड़मा की मां से मुलाकात कर उसके पुनर्वास को लेकर बातचीत की थी। सुरक्षा बलों की ओर से यह पुष्टि कर दी गई कि मुठभेड़ में हिड़मा और उसकी पत्नी मारे गए हैं। एनकाउंटर में चार अन्य नक्सलियों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है।
हिड़मा जब जेगुरुगोंडा क्षेत्र बल का कमांडर था, तब उसने वरिष्ठ नेता नंबाला केशव राव के नेतृत्व में चिंतलनार-टेकुमेटला हमला किया था। इस हमले में 76 CRPF जवान मारे गए। इसके बाद हिड़मा को माओवादी पार्टी में खास पहचान मिली। लगभग 25 साल पहले छिपने वाला हिड़मा उस समय माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति का सबसे कम उम्र का सदस्य था।
• जन्म: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)
• पद: PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख, नक्सलियों की सबसे घातक हमलावर यूनिट.
• वह CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.
• वह बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी था.
• उसके सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
• हिड़मा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई.
• असली नाम : संतोष
• 2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 सीआरपीएफ जवान शहीद
• 2013 झीरम घाटी नरसंहार: 27 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल
• 2021 सुकमा-बीजापुर मुठभेड़: 22 सुरक्षा कर्मी शहीद