Aniruddh Singh
23 Sep 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 23 सितंबर को ऑटो सेक्टर के शेयरों ने जबरदस्त मजबूती देखने को मिली। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आइशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 5% तक बढ़ गए। इसका मुख्य कारण नवरात्रि के पहले दिन बढ़ी खरीदारी और 22 सितंबर को लागू हुए जीएसटी 2.0 का उत्सव प्रभाव माना जा रहा है। सुबह 9:30 बजे तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% बढ़ गया, जिसमें हुंडई मोटर ने लगभग 5% की तेजी दिखाई और दिन का उच्चतम स्तर 2,845 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया। मारुति सुजुकी, भारत की प्रमुख चार-पहिया निर्माता कंपनी, 3% से अधिक बढ़कर 16,325 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3% की बढ़त रही, जबकि टाटा मोटर्स 1% से ऊपर चढ़ गया। आइशर मोटर्स, जीएसटी सुधारों के बाद से मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, 2% ऊपर दिखा। हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो ने भी सुबह के कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की।
मारुति सुजुकी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन लगभग 80,000 ग्राहक पूछताछ और लगभग 30,000 वाहन डिलीवरी हुई। यह पिछले 35 वर्षों में कंपनी का सबसे अच्छा नवरात्रि स्टार्ट माना जा रहा है। 18 सितंबर से जब कंपनी ने जीएसटी सुधार के अलावा अतिरिक्त कीमत कटौती की घोषणा की, तब से 75,000 बुकिंग प्राप्त हुईं, औसतन प्रतिदिन लगभग 15,000 नए आदेश मिले, जो सामान्य से लगभग 50% अधिक हैं। विशेष रूप से छोटी कारों की मांग काफी तेज रही, जिनकी बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने बताया कि डीलर अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं ताकि मांग पूरी की जा सके और कुछ मॉडल स्टॉक में खत्म हो सकते हैं।
हुंडई मोटर ने भी जीएसटी 2.0 और नवरात्रि के उत्सव के प्रभाव से मजबूत शुरुआत की। पहले ही दिन लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की गई, जो पिछले पांच वर्षों में कंपनी का सबसे उच्चतम एक दिन का आंकड़ा है। कंपनी का अनुमान है कि यह रफ्तार पूरे त्योहारी सीजन में बनी रहेगी। नुमोरा ब्रोकरेज ने हुंडई के लिए बाय कॉल को दोहराया है और लक्ष्य मूल्य 2,846 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो पिछले बंद स्तर 2,722 रुपए से लगभग 5% ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि हुंडई 2025–2030 के बीच 9% वॉल्यूम सीएजीआर हासिल करना चाहती है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ानी पड़ सकती है।