अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

AUSTRALIA: फ्लाइट में गई भारतीय मूल की युवती की जान, 4 साल बाद लौट रही थी भारत

इंटरनेशनल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया से इंडिया लौट रही 24 साल की एक छात्रा की विमान में ही मौत हो गई। यह युवती 4 साल बाद अपने घर लौट रही थी। घटना क्वांटास फ्लाइट में हुई, जिससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। युवती क्वांटास की फ्लाइट से मेलबर्न से दिल्ली आ रही थी। हालांकि युवती की मौत उस समय हुई जिस समय विमान ने टेक ऑफ नहीं किया था, लिहाजा उसका शव मेलबर्न में ही उतार दिया गया। जहां से उसके परिजनों को सूचना दी गई।

सांकेतिक फोटो

20 जून की घटना, तबीयत नहीं थी ठीक

यह घटना 20 जून की बताई जा रही है। 24 साल की मनप्रीत कौर मेलबर्न के तुल्लमरीन एयरपोर्ट से दिल्ली आने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। मनप्रीत विमान में अपनी तय सीट पर बैठी और जैसे ही वह सीट बेल्ट लगाने लगी तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। विमान के फर्श पर गिरते ही मनप्रीत ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मनप्रीत की दोस्त गुरदीप ग्रेवाल ने बताया कि वह एयरपोर्ट जाने से कुछ घंटे पहले से अस्वस्थ महसूस कर रही थी। इसके बाद भी वह दिल्ली जाने की जिद पर अड़ी थी। इस हादसे के बाद क्वांटास के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि फ्लाइट क्रू और इमरजेंसी सर्विस छात्रा को चिकित्सा सहायता दे पाती, उससे उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

टीबी की वजह से मौत की संभावना

मनप्रीत की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही उसका पीएम किया गया। बताय़ा जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में उसकी मौत का संभावित कारण ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) पाया गया है।

ये भी पढ़ें – पर्यटक अब 3 महीने नहीं कर पाएंगे बाघों का दीदार, आज से MP के 6 टाइगर रिजर्व बंद; जानें कब शुरू होगी जंगल सफारी 

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button