ताजा खबरराष्ट्रीय

असेंबली इलेक्शन की प्रक्रिया से पहले J&K में जवानों पर आतंकी हमला, CRPF इंस्पेक्टर की मौत

जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले आतंकियों ने पेट्रोलिंग कर रही जवानों की टुकड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पेट्रोलिंग कर रही जवानों की टुकड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बता दें कि 20 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है।

यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर-उधमपुर के डुडू में एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त पार्टियों के ऊपर किया गया। इस गोलीबारी में CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप की मौत हो गई।

रक्षा मंत्री की बैठक के बाद पहला हमला

14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीटिंग की थी। उसके कुछ ही दिन बाद यह घटना दोबारा देखने को मिली है। बता दें मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल हुए थे।

20 अगस्त से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया

बता दें, जम्मू-कश्मीर में 20 अगस्त से चुनावी प्रक्रिया शुरू होनी होनी है, जिसके एक दिन पहले इस घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में चुनाव होने हैं। इसकी शुरुआत 18 सितंबर को पहले फेस के रूप में होगी, जिसके बाद 25 सितंबर और 1 अक्टूबर दूसरे व तीसरे फेस की वोटिंग होगी। इसे लेकर 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में 4 महीने में 20 जवान शहीद

आज यह हमला जम्मू क्षेत्र में हुआ है, जो कश्मीर की तुलना में कई सालों से शांत था। जम्मू के घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां आतंकियों के लिए सेफ गार्ड हैं। बीते 4 महीनों में जम्मू-कश्मीर कुल 83 आतंकी घटनाएं हुई हैं, जिसमें 20 सेना के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके जवाब में कुल 33 आतंकी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें
26/11 आतंकी तहव्वुर राणा को झटका, अमेरिकी कोर्ट ने भारत में प्रर्त्यपण को दी मंजूरी; मुंबई हमले के आरोपी लाया जा सकता है इंडिया

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button