Aakash Waghmare
22 Nov 2025
Asia Cup 2025। एशिया कप 2025 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बताया कि यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को हो सकता है। अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचती हैं, तो तीन बार आमना-सामना हो सकता है। अन्यथा, दोनों के कम से कम दो मुकाबले तय माने जा रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव भी हुआ था। इसके चलते भारत में पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग उठी थी। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भी भारत-पाक मैच रद्द करना पड़ा था।
इन सबके बावजूद क्रिकेट प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में भिड़ेंगे, और यह मुकाबला एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होगा।