Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘Beds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज कर दिया है। इस टीजर में आर्यन ना सिर्फ कैमरे के सामने नजर आते हैं, बल्कि अपने पिता शाहरुख खान के आइकॉनिक डायलॉग को भी रीक्रिएट करते दिखते हैं, हालांकि एक चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ। सीरीज का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खासकर आर्यन की आवाज और उनके स्क्रीन प्रेजेंस की तुलना शाहरुख से की जा रही है।
टीजर की शुरुआत एक रोमांटिक और नॉस्टेल्जिक टोन के साथ होती है, जहां आर्यन ‘मोहब्बतें’ फिल्म का मशहूर सीन दोहराते हैं। वायलिन बजाते हुए वह कहते हैं "एक लड़की थी, दीवानी सी, एक लड़के पर वो मरती थी, नजरें झुकाकर, शरमा कर, गलियों से गुजरती थी... लेकिन तभी डायलॉग में आता है डार्क ट्विस्ट "...और अचानक एक ट्रक आया, उसे कुचलकर चला गया। थोड़ा ज्यादा हो गया न? आदत डाल लो, क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है।"
आर्यन टीज़र में यह भी बताते हैं कि यह सीरीज बॉलीवुड इंडस्ट्री की परतों को उधेड़ेगी। उन्होंने कहा"इसे सालों से आपने प्यार भी किया, वार भी किया। तो मैं भी वही करूंगा, बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार। क्योंकि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो तो अब शुरू होगा।" आर्यन का यह स्टेटमेंट इस बात का इशारा है कि ‘Beds of Bollywood’ सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अंदरूनी सच, संघर्ष, राजनीति और शायद डार्क रियलिटी को भी दिखाने जा रही है।
आर्यन खान का यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि वे एक्टिंग की जगह डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले राइटिंग में करियर बना रहे हैं। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी दिलचस्पी कैमरे के पीछे काम करने में है।
फैंस और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया में सबसे ज्यादा चर्चा आर्यन की आवाज, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन कमांड की हो रही है। जहां कुछ लोग उनकी तुलना शाहरुख खान से कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें "नई सोच और सिनेमा की नई शैली" का प्रतिनिधि भी बताया है।
ये भी पढ़ें: ज्यादा समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचे, ताकि फ्लाइट न छूटे, इंडिगो-आकासा ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी