Peoples Reporter
4 Oct 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 5 अक्टूबर को शूरा खान ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के साथ ही 58 वर्षीय अरबाज दूसरी बार पिता बन गए हैं। इस खुशी के मौके पर पूरा खान परिवार जश्न में डूबा हुआ है।
डॉक्टर्स के मुताबिक, शूरा और उनकी बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल से जल्द ही दोनों को डिस्चार्ज किया जाएगा।
अरबाज की पत्नी शूरा को 4 अक्टूबर की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 5 अक्टूबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। खबर मिलते ही सोहेल खान और अरबाज के बेटे अरहान खान अस्पताल पहुंचे और मां-बेटी से मुलाकात की। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
परिवार के करीबियों ने बताया कि, अरबाज और शूरा बेहद खुश हैं। बेटी के जन्म से पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं सलमान खान इस वक्त पनवेल के फार्महाउस पर थे, लेकिन भतीजी के जन्म की खबर सुनते ही मुंबई लौट आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान परिवार में लगातार मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है। परिवार के करीबी दोस्त और रिश्तेदार अस्पताल और घर दोनों जगह बधाई देने पहुंच रहे हैं। हाल ही में हुई शूरा की बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया था। शूरा और अरबाज येलो आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे थे।
अरबाज खान और शूरा की मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म “पटना शुक्ला” के सेट पर हुई थी। उस वक्त शूरा फिल्म की लीड एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं और अरबाज फिल्म के प्रोड्यूसर। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 24 दिसंबर 2023 को दोनों ने मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। शादी अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अरबाज खान की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा थीं, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान (2002 में जन्म) है। दोनों ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
अरहान अपने पिता की नई पत्नी शूरा के बेहद करीब हैं और कई बार दोनों को साथ में देखा गया है। अब अरहान अपनी छोटी बहन के बड़े भाई बनने पर बेहद खुश हैं।