Aniruddh Singh
7 Oct 2025
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल ने घोषणा की है कि वह 2 सितंबर को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में अपना नया रिटेल स्टोर एप्पल हेब्बल खोलेगी। यह भारत में एप्पल का तीसरा स्टोर होगा, इससे पहले एप्पल ने मुंबई और दिल्ली में अपने फ्लैगशिप स्टोर शुरू किए थे। यह कदम भारत में एप्पल के खुदरा क्षेत्र में बढ़ती मौजूदगी के रूप में देखा जा रहा है। नए स्टोर को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है। इसकी बैरिकेड पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित रंग-बिरंगे पंखों की कला दिखाई गई है, जो भारतीय संस्कृति और गौरव का प्रतीक है। इस तरह की सजावट यह दर्शाती है कि एप्पल भारत में सिर्फ बिजनेस विस्तार नहीं कर रहा, बल्कि यहां की परंपराओं और पहचान को भी सम्मान दे रहा है। एप्पल हेब्बल स्टोर में ग्राहकों को कंपनी के सभी उत्पादों की पूरी श्रृंखला मिलेगी। यहां ग्राहक आईफोन, आईपैड, मैकबुक, एप्पल वाच, एयरपॉड्स से लेकर सभी एक्सेसरीज़ तक देख और खरीद सकेंगे। इसके अलावा, ग्राहकों को विशेषज्ञों से सीधा मार्गदर्शन भी मिलेगा।
एप्पल की टीम में स्पेशलिस्ट्स, क्रिएटिव, जीनियस और बिजनेस सपोर्ट टीमें शामिल होंगी, जो ग्राहकों को हर स्तर पर मदद करेंगी। सबसे खास बात यह है कि इस स्टोर में टुडे एट एप्पल नामक सत्र भी होंगे, जो पूरी तरह नि:शुल्क होंगे। इन सत्रों में एप्पल के क्रिएटिव एक्सपर्ट्स ग्राहकों को डिवाइस इस्तेमाल करने के तरीके, कला, कहानी कहने की कला, प्रोडक्टिविटी, कोडिंग और एप्पल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों के बारे में सिखाएंगे। यानी यह स्टोर सिर्फ खरीदारी का स्थान नहीं होगा, बल्कि सीखने और अनुभव करने का एक केंद्र बनेगा। बेंगलुरु एप्पल के लिए भारत में बेहद महत्वपूर्ण शहर बन चुका है। यह न सिर्फ एप्पल का सबसे बड़ा ऑपरेशनल हब है, बल्कि कंपनी ने यहां पिछले दो सालों में बड़े पैमाने पर ऑफिस और रिटेल स्पेस भी लीज पर लिए हैं।
कंपनी ने हाल ही में एप्पल ने नॉर्थ बेंगलुरु के एम्बेसी जेनिथ में 2.68 लाख वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 10 साल की लीज पर लिया है। इसके पहले 2023 में कंपनी ने क्यूब्बन रोड पर 4.1 लाख वर्ग फुट का कॉरपोरेट कैंपस लीज पर लेकर बेंगलुरु की सबसे बड़ी कॉरपोरेट डील में से एक को अंजाम दिया। भारत में एप्पल की यह बढ़ती मौजूदगी यह साबित करती है कि कंपनी अब यहां को सिर्फ एक उपभोक्ता बाजार नहीं बल्कि उत्पादन और नवाचार का केंद्र मान रही है। भारत न केवल दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन उपभोक्ता बाजार बनता जा रहा है, बल्कि यहां एप्पल अपने विनिर्माण केंद्र भी बढ़ा रहा है। बेंगलुरु में एप्पल का यह नया स्टोर स्थानीय उपभोक्ताओं को न सिर्फ बेहतर खरीदारी का अनुभव देगा, बल्कि तकनीक सीखने और समझने का अवसर भी प्रदान करेगा।