Priyanshi Soni
19 Oct 2025
कूपर्टीनो (कैलीफोर्निया)। टेक दिग्गज एप्पल इस साल 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी दबाव के बाद भी एप्पल इस आईफोन का विनिर्माण भारत में कर रहा है। इसके साथ ही एप्पल वॉच और एयरपॉड्स के अपडेटेड वर्जन भी पेश किए जाएंगे। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा जिस चीज की हो रही है, वह है एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुर्मन के मुताबिक यह फोल्डेबल आईफोन किताब की तरह खुलने वाला होगा। इसमें बाहर की तरफ 5 से 6 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि खोलने पर अंदर 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। खास बात यह होगी कि इसका स्क्रीन क्रीज यानी बीच की सिलवट मौजूदा फोल्डेबल फोनों की तुलना में काफी कम दिखाई देगी। गुर्मन के अनुसार इस फोल्डेबल आईफोन में फेस आईडी की जगह टच आईडी का इस्तेमाल हो सकता है और यह केवल ई सिम सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की चेतावनी के बाद भी देश में निवेश और उत्पादन जारी रखेगा एप्पल, केंद्र सरकार को किया आश्वस्त
इस डिवाइस में कुल चार कैमरे दिए जाएंगे। यह इसे और भी प्रीमियम बनाएगा। अब बात करते हैं आईफोन 17 सीरीज की। खबरों के मुताबिक आईफोन 17 प्रो मैक्स में 5000 ेअँ से अधिक की बैटरी हो सकती है, जो अब तक का सबसे बड़ा आईफोन बैटरी पैक होगा। इसके अलावा पूरी सीरीज में बड़े डिस्प्ले और बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। एक और बड़ी चर्चा आईफोन 17 एयर की है, जो मौजूदा प्लस मॉडल की जगह ले सकता है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जिसकी मोटाई केवल 5.5 मिमी होगी। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। यानी बेहद स्लिम डिजाइन में बड़ा स्क्रीन अनुभव मिलेगा। कीमत की बात करें तो आईफोन 17 का बेस मॉडल करीब 89,900 रुपये, आईफोन 17 एयर लगभग 95,000 रुपये और प्रो मैक्स वेरिएंट करीब 1,64,900 रुपये का हो सकता है।
आईफोन के अलावा एप्पल वॉच भी कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आने वाली है। एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 में फास्ट चार्जिंग, 5जी सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़ा स्क्रीन देखने को मिलेगा। साथ ही ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ फीचर भी इसमें शामिल हो सकती है। यह फीचर उपयोगकतार्ओं को हाई या लो ब्लड प्रेशर होने पर चेतावनी देगा। कंपनी स्लीप एपनिया डिटेक्शन टूल पर भी काम कर रही है, हालांकि इसे लॉन्च करने में अभी देरी हो सकती है। एप्पल वॉच सीरीज 11 में भी यही नए फीचर्स आ सकते हैं। वहीं, एप्पल वॉच एसई के अगले वर्ज़न में बड़े बदलाव नहीं होंगे, बस स्क्रीन थोड़ी बड़ी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि इसका एक प्लास्टिक वर्ज़न भी लॉन्च हो सकता है।
एयरपॉड्स प्रो 3 की बात करें तो यह 2022 में आए एयरपॉड्स प्रो 2 के बाद का अगला बड़ा अपडेट होगा। इसमें नया स्लिम डिजाइन, टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स, छोटे ईयरबड्स और कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस मिलेगा। साथ ही इसमें एप्पल का नया एच 3 चिप होगा, जो नॉइज कैंसलेशन और एडेप्टिव आॅडियो अनुभव को और बेहतर बनाएगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एप्पल आने वाले महीनों और वर्षों में न सिर्फ आईफोन बल्कि वॉच और एयरपॉड्स में भी बड़े बदलाव ला रहा है। खासकर फोल्डेबल आईफोन का आगमन 2026 में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक नया अध्याय होगा, जो टेक प्रेमियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा।