
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। उनके फैंस भी इसके पीछे की वजह जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस बात का कंफर्मेशन विराट कोहली के खास दोस्त और क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने दिया है। एबी डी विलियर्स का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली पापा बनने वाले हैं।
एबी डिविलियर्स ने किया कन्फर्म !
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की पुष्टि एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए की है। उन्होंने कहा, हालिया दिनों में विराट कोहली से उनकी बातचीत हुई है। इस वक्त विराट कोहली अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वे दूसरी बार पापा बनने वाले हैं।
विराट का दूसरा बेबी आने वाला है : डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आगे कहा, ‘हां, उनका दूसरा बेबी आने वाला है। यह फैमिली का टाइम है और इस समय उनके लिए चीजें बहुत अहम हैं। अगर आप खुद के लिए सच्चे नहीं हो सकते तो आपको इस बात का ध्यान नहीं रहता कि आप यहां क्यों हो। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्रायरिटी उनका परिवार होना चाहिए। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हम उन्हें मैच में मिस कर रहे हैं लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है।’
लाइमलाइट से दूर है कपल
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं। इस समय एक्ट्रेस कोई भी फिल्म प्रोजेक्ट नहीं कर रही है। वहीं विराट कोहली ने भी टेस्ट मैच से दूरी बनाई हुई है।
2021 में वामिका के पेरेंट्स बने थे कपल
काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद विराट ने अनुष्का शर्मा संग 11 दिसंबर, 2017 को शादी रचाई थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहली बार 2021 में पेरेंट्स बने थे। उनकी बेटी का नाम वामिका है। अगर डिविलियर्स की बात सही निकली तो अब एक बार फिर इस कपल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं।
ये भी पढ़ें – Anushka Sharma Pregnancy : एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल, लूज ड्रेस में छुपाती दिखीं बेबी बंप; फैंस बोले- जूनियर कोहली ऑन द वे…
One Comment