अनूपपुर में पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या कर बोरे-कंबल में लपेटकर कुएं में फेंका शव, 3 लोग गिरफ्तार
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और मजदूर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटकर खेत के पीछे बने कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 31 अगस्त की रात सकरिया गांव का है।
मृतक की तीसरी पत्नी ने की साजिश
मृतक की पहचान भैयालाल रजक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि भैयालाल की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही छोड़कर चली गई थी। दूसरी पत्नी गुड्डीबाई से संतान नहीं होने पर भैयालाल ने उसकी छोटी बहन मुन्नी से तीसरी शादी की। मुन्नी से उन्हें दो बच्चे भी हैं।
जमीन विवाद से शुरू हुई नजदीकियां
भैयालाल की सकरिया और परसवार गांव में कीमती जमीन थी। इसी जमीन की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में दलाल लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा (48) पिछले कुछ सालों से उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान लल्लू और मुन्नी के बीच प्रेम संबंध पनप गए। पुलिस जांच में सामने आया कि इसी अवैध रिश्ते ने हत्या की साजिश का रूप ले लिया।
हत्या से पहले बनाई योजना
30 अगस्त को मुन्नी ने अपने प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज कोल (25) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। साजिश के तहत वह अपनी बड़ी बहन के घर जैतहरी चली गई, ताकि पति भैयालाल घर पर अकेले रह जाए।
रात 2 बजे रॉड से वार कर की हत्या
31 अगस्त की रात करीब 2 बजे लल्लू और धीरज, भैयालाल के निर्माणाधीन मकान में घुसे। वहां खटिया पर सो रहे भैयालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटकर, साड़ियों व रस्सी से बांधकर घर के पीछे बने कुएं में फेंक दिया गया।
कुएं से मिला शव और मोबाइल
अगली सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच में भैयालाल का शव बोरे-कंबल में लिपटा हुआ मिला। पुलिस ने कुएं से उनका मोबाइल फोन भी बरामद किया।

प्रेमी-लल्लू कुशवाहा, पत्नी-मुन्नी रजक एवं मजदूर-धीरज कोल।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तफ्तीश के बाद पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक, उसके प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों ने हत्या और शव ठिकाने लगाने की वारदात कबूल कर ली है।