पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका का बड़ा ऐलान, आतंकियों को पकड़ने में भारत को देगा साथ, कहा- यह इस्लामिक आतंकी हमला…!
Publish Date: 25 Apr 2025, 9:05 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलने लगा है। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को आतंकियों को पकड़ने में मदद करने की बात कही है। ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने अपने एक्स पोस्ट में इसे ‘इस्लामिक आतंकी हमला’ बताया और कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।
उन्होंने लिखा, ‘हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए इस भयावह इस्लामी आतंकी हमले की निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस जघन्य अपराध के दोषियों को पकड़ने में भारत का साथ देंगे।’
डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी से बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले पर दुख जताते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘कश्मीर से बहुत दुखद खबर आई है। हम शांति और न्याय की प्रार्थना करते हैं और भारत को पूरा समर्थन देते हैं।’
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और भारत को आतंक के खिलाफ हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पुष्टि की कि ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका आतंक के खिलाफ भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
भारत ने उठाए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और पाकिस्तान को आतंक को समर्थन देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कई तरह की सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अमेरिकी प्रवक्ता ने भी दिया तीखा जवाब
यह घटना अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस द्वारा एक पाकिस्तानी पत्रकार की सवाल पूछने की कोशिश को नजरअंदाज करने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है और भारत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।”