Priyanshi Soni
16 Oct 2025
People's Reporter
16 Oct 2025
People's Reporter
16 Oct 2025
People's Reporter
16 Oct 2025
बालटाल बेस कैंप से नवीन यादव। कश्मीर की पर्वत शृंखलाओं में स्थित बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए दो महीने चलने वाली अमरनाथ यात्रा शनिवार से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले ही शुक्रवार को हजारों भक्त बालटाल बेस कैंप पहुंच चुके हैं। इस बार श्राइन बोर्ड ने बेहतर इंतजाम किए हैं। अनुमान के मुताबिक 10 हजार से अधिक यात्री आज यहां मौजूद हैं।
सोनमर्ग से बालटाल आने वाले मार्ग पर गाड़ियों की कतार लग रही हैं। शुक्रवार शाम छड़ी मुबारक भी गुफा जाने के लिए निकली। सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा की है। यात्रा के लिए जरूरी आरएफआईडी कार्ड के लिए लोगो की लंबी लाइन लगी हुई है।
यात्रा शुरू होने के पहले की ही भंडारे शुरू हो चुके है, जहां पर यात्री भोजन ले रहे है। अब दो महीने तक यात्री मुफ्त भोजन प्रसाद ले सकेंगे।
यात्रा शुरू होने के साथ ही इंदौर से पहुंचे 300 से अधिक भक्त पहले दिन बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। करीब 200 भक्तों को अपने साथ ले जाने वाले शनि उपासक मंडल के प्रदीप अग्रवाल लगातार 35 वर्ष से अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। 15 साल से वे श्रद्धालुओं का जत्था लेकर आते हैं।